सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिले का एकमात्र कोविड-19 अस्पताल मरीजों से भर चुका है. स्वास्थ विभाग ने सरकारी भवनों में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाया है, लेकिन इन अस्थाई अस्पतालों में गंभीर मरीजों का इलाज मुश्किल है. जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग SECL बिश्रामपुर के केंद्रीय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है.
कलेक्टर, एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिश्रामपुर केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण कर उसे कोविड-19 अस्पताल के लिए सुरक्षित बताया है. कोविड अस्पताल बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 503 हो गई है. सोमवार को प्रदेश में कुल एक हजार 411 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 14 हजार 237 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में 277 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
पढ़ें: SPECIAL: पहले संक्रमण, अब बुरे बर्ताव का दंश झेल रहे ठीक हुए कोरोना मरीज
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 69,921 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. बीते 24 घंटों में 819 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद कोरोना के मामलों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 तक पहुंच गई है. इसमें मरने वालों की संख्या भी शामिल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक
- 7,85,996 सक्रिय मामले
- 28,39,883 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट
- 65,288 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के रिकवरी रेट में भी थोड़ा-थोड़ा सुधार हुआ है और मौजूदा दर 70 फीसदी से अधिक है. मृत्यु दर घटकर 1.77 हो गई है.