सूरजपुर: प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच छोटेलाल तिर्की ने अपने ग्राम पंचायत में एक अनोखी शुरुआत की है. सरपंच प्रत्येक शादी में टेंट की व्यवस्था खुद के खर्चे से करते हैं. छोटेलाल तिर्की विभिन्न राजनितिक दलों की टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा से दो बार विधायक के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. इससे पहले जनपद सदस्य भी रह चुके हैं.
जानकारी के अनुसार छोटेलाल तिर्की ने गांव में होने वाली शादी में निशुल्क टेंट की व्यवस्था की शुरुआत की है. उन्होंने स्वयं के खर्चे से टेंट का पूरा सामान खरीद है. गांव में यदि कोई शादी होती है, तो टेंट के साथ 100 कुर्सियां, दूल्हा-दुल्हन की कुर्सी, बर्तन, लाइटिंग और जनरेटर परिवार को उपलब्ध कराते हैं. टेंट लगाने में जो भी मजदूरी लगती है उसका निर्वहन भी सरपंच करते हैं. जनरेटर में तेल की व्यवस्था भी स्वयं करते हैं.
केंद्र को सीएम की चेतावनी : 'हमारा चावल नहीं खरीदा तो सिंघु बार्डर जैसा कदम उठाना पड़ेगा'
चावल देकर सहयोग
टेंट के साथ गरीब परिवार को एक क्विंटल चावल के रूप में सहयोग देते हैं. सरपंच का मानना है कि शादी के दौरान टेंट और इससे जुड़ी व्यवस्था हो जाने के बाद गरीब परिवार के यहां शादी धूमधाम से हो जाती है. उन्होंने इस पहल की शुरुआत इसी साल से की है. अबतक तीन शादियों में व्यवस्था दे चुके हैं. आने वाले दिनों में लगातार शादियां हैं. लोग उनके पहल की तारीफ कर रहे हैं.
मृत्यू पर 2 हजार और 1 क्विंटल चावल
सरपंच छोटे लाल शादियों में टेंट और चावल की व्यवस्था करते हैं. साथ ही गरीब परिवार में मृत्यु होने पर भी सहयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी गरीब परिवार के यहां मौत होती है तो, वे स्वयं के खर्च से 1 क्विंटल चावल के साथ दो हजार रुपये नगद देते हैं.