ETV Bharat / state

राइस मिल में लगी आग, 40km दूर आया दमकल - FIRE IN RICE MILL

जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर मौजूद राइस मिल में अचानक आग लग गई. मुख्यालय में दमकल की सुविधा न होने से 40 किलोमीटर दूर अंबिकापुर से दमकल वाहन बुलाना पड़ा. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मित्तल राइस मिल
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:43 AM IST

सूरजपुर: जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में मौजूद मित्तल राइस मिल में अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपये की नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मुख्यालय में दमकल की गाड़ियां न होने के कारण वक्त पर मदद भी नहीं मिली. हालांकि बाद में अंबिकापुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. शुरुआती जांच में आग का लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.

वीडियो

दरअसल, मित्तल राइस मिल में कर्मचारी रोजना की तरह काम कर रहे थे. तभी किसी की नजर भूसे के ढ़ेर से निकल रही धुएं पर पड़ी. आग की खबर उड़ते ही मौके पर अफरा-तफरा मच गई. हालांकि कर्मचारियों की सूझ-बूझ ने आग को भयावह रूप नहीं लेने दिया.

अंबिकापुर से आई दमकल
सूरजपुर जिले में दमकल की व्यवस्था न होने के कारण राइस मिल मालिक ने अंबिकापुर से मदद मांगी. इसके बाद 40 किलोमीटर दूर से दमकल की गाड़ी मदद के लिए पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

सूरजपुर: जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में मौजूद मित्तल राइस मिल में अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपये की नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मुख्यालय में दमकल की गाड़ियां न होने के कारण वक्त पर मदद भी नहीं मिली. हालांकि बाद में अंबिकापुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. शुरुआती जांच में आग का लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.

वीडियो

दरअसल, मित्तल राइस मिल में कर्मचारी रोजना की तरह काम कर रहे थे. तभी किसी की नजर भूसे के ढ़ेर से निकल रही धुएं पर पड़ी. आग की खबर उड़ते ही मौके पर अफरा-तफरा मच गई. हालांकि कर्मचारियों की सूझ-बूझ ने आग को भयावह रूप नहीं लेने दिया.

अंबिकापुर से आई दमकल
सूरजपुर जिले में दमकल की व्यवस्था न होने के कारण राइस मिल मालिक ने अंबिकापुर से मदद मांगी. इसके बाद 40 किलोमीटर दूर से दमकल की गाड़ी मदद के लिए पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

Intro:जिले मुख्यालय से 3 किलो मीटर की दूरी पर मित्तल राइस मिल में लगा भीषण आग,,,ग्रामीणो ने आग पर काबू पाने की की कोशिश नही भुजा पाई आग,,,जिले में दमकल ना होने के कारण,,,अम्बिकापुर से मंगाया गया दमकल,,,शार्ट शर्किट बताई जा रही है आग लगने की वजह,,दरअसल मित्तल राइस मिल में कर्मचारी रोजाना की तरह कार्य कर रहे थे तभी किसी कर्मचारी की नजर भूसे में से निकल रहे धुंए पर पड़ी,,और कर्मचरियों में अफरा तफरी मच गई,,,ग्रमीणों और कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाने के कोशिश की गई लेकिन आग इतनी भयानक थी कि,,,नही बुझी,,,राइस मिल मालिक ने अम्बिकापुर से दमकल को बुलाया,,,तब जा कर आग पर काबू पाया गयाBody:आगConclusion:बदहाल वक्त रहते कर्मचरियों की सूझ भुझ से आग पर तो काबू पा लिया गया,,लेकिन जिले में दमकल का ना होना दुर्भाग्य वाली बात है,,,अब देखे वाली बात है कि जिला मुख्यालय को कब तक दमकल नसीब होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.