सूरजपुर : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के समर्थन में तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल हुईं.
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है. इसके तहत सूरजपुर में भी बीजेपी ने CAA के समर्थन में तिरंगा रैली निकाली. रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री रेणुका सिंह ने CAA का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेश में CAA का विरोध कर रही है'.
बता दें कि पूरे प्रदेश में बीजेपी CAA के समर्थन में लोगों को जागरूक करने के लिए तिरंगा रैली निकाल रही है.