सूरजपुर : प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र के श्यामपुर ग्राम पंचायत में मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने सोमवार को 'राउर सरकार तुहर दुआर' योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कांग्रेस के जनप्रतिनिधि उनके गांव में जाकर समस्याओं के हल करने की कोशिश करेंगे. इस कड़ी में प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत श्यामनगर ग्राम पंचायत स्थित हाई स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना गया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत में 100 से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत होते ही करीब 100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया, जिनकी समस्याओं को देखते हुए आवेदनों को अलग-अलग विभाग में संबंधित कार्यों के लिए आगे बढ़ाया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर श्यामनगर ग्राम पंचायत स्थित हाई स्कूल में आहाता निर्माण और समतलीकरण का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान सुगा सैला नृत्य वालों को प्रोत्साहन राशि बताओ चेक वितरण भी किया गया. इस अवसर पर जोनल प्रभारी मनोज सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य रामसुंदर राजवाड़े, सेक्टर प्रभारी मुन्ना सिंह लालसा राजवाड़े और श्याम नगर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव और स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार
सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 307 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 149 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार को मिले नए कोरोना मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 157 हो गई है, जिनका इलाज अभी कोविड-19 अस्पताल में जारी है. जबकि कोरोना से सूरजपुर में एक की मौत भी हो चुकी है.