ETV Bharat / state

सूरजपुर: फंड के अभाव में तीन साल से रूका है पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण का काम - पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन

सूरजपुर में साल 2017 में शुरू हुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. कांट्रेक्टर ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधे काम के बाद विभाग ने आगे निर्माण के लिए राशि नहीं दिया, जिसके कारण निर्माण कार्य रूका है.

Polytechnic college not constructed in three years due to lack of funds in surajpur
पॉलिटेक्निक कॉलेज
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 10:08 PM IST

सूरजपुर: जिला गठन के बाद से ही छात्र उच्च शिक्षा और टेक्निकल शिक्षा की मांग कर रहे थे. जिसके लिए जिलें में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की मंजूरी दी गई थी. इसके लिए 2017 में भवन निर्माण का काम भी शुरू किया गया, लेकिन फंड की कमी से ये भवन निर्माण का काम बीते 3 साल से बंद पड़ा है. जिसके कारण छात्रों को 50 किलोमीटर दूर अंबिकापुर जाकर पढ़ाई करना पड़ रहा है.

फंड के अभाव में तीन साल से रूका है पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण का काम

तीन साल में लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कार्य बंद है. इधर, इस सत्र में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद है. ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद फिर से पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए 100 किलोमीटर आने-जाने की चुनौती सामने लगी है.

पढ़ें- बीजापुर: 1 ग्रामीण का शव बरामद, 3 ग्रामीणों का शव लाने की तैयारी, ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ा


2017 में शुरू हुआ था निर्माण

ऐसा नहीं है कि जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. साल 2017 में यूजीसी के तहत PWD ने साढ़े सात करोड़ की लागत के भवन निर्माण का निविदा जारी किया गया और सरगुजा के गीत इंडस्ट्रीज को कॉन्ट्रेक्ट दिया गया. कांट्रेक्टर ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया, लेकिन आधे-अधूरे निर्माण के बाद काम बंद कर दिया गया.

जल्द शुरू होगा निर्माण

छात्र संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्य जल्द पूरा करने का निवेदन किया है. कांट्रेक्टर ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधे काम के बाद विभाग ने राशि जारी नहीं किया. इसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जल्द ही बिल्डिंग का काम पूरा कराया जाएगा और छात्रों को अंबिकापुर जाने की परेशानी से निजात दिलाया जाएगा.

सूरजपुर: जिला गठन के बाद से ही छात्र उच्च शिक्षा और टेक्निकल शिक्षा की मांग कर रहे थे. जिसके लिए जिलें में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की मंजूरी दी गई थी. इसके लिए 2017 में भवन निर्माण का काम भी शुरू किया गया, लेकिन फंड की कमी से ये भवन निर्माण का काम बीते 3 साल से बंद पड़ा है. जिसके कारण छात्रों को 50 किलोमीटर दूर अंबिकापुर जाकर पढ़ाई करना पड़ रहा है.

फंड के अभाव में तीन साल से रूका है पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण का काम

तीन साल में लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कार्य बंद है. इधर, इस सत्र में कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद है. ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद फिर से पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए 100 किलोमीटर आने-जाने की चुनौती सामने लगी है.

पढ़ें- बीजापुर: 1 ग्रामीण का शव बरामद, 3 ग्रामीणों का शव लाने की तैयारी, ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ा


2017 में शुरू हुआ था निर्माण

ऐसा नहीं है कि जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. साल 2017 में यूजीसी के तहत PWD ने साढ़े सात करोड़ की लागत के भवन निर्माण का निविदा जारी किया गया और सरगुजा के गीत इंडस्ट्रीज को कॉन्ट्रेक्ट दिया गया. कांट्रेक्टर ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया, लेकिन आधे-अधूरे निर्माण के बाद काम बंद कर दिया गया.

जल्द शुरू होगा निर्माण

छात्र संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्य जल्द पूरा करने का निवेदन किया है. कांट्रेक्टर ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधे काम के बाद विभाग ने राशि जारी नहीं किया. इसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जल्द ही बिल्डिंग का काम पूरा कराया जाएगा और छात्रों को अंबिकापुर जाने की परेशानी से निजात दिलाया जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.