सूरजपुर : पुलिस ने जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की हैं, जिनमें टेबलेट, कफ सिरप और इंजेक्शन भी शामिल है.
दरअसल, कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरोह से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में उन्होंने दूसरे राज्य से नशीली दवाइयां लाने का खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली भेजा जहां, सूरजपुर पुलिस ने सिंगरौली पुलिस की मदद से माडा में मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई.
पढ़ें- गौठान से निकले गोबर के खाद को खरीदेगा वन विभाग, जिला प्रशासन के साथ हुआ समझौता
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 25 लाख रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की है. साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालक और गिरोह के सरगना मिथलेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कोरिया जिले से गिरोह के तीन अन्य आरोपियों भी गिरफ्तार किया है.