सूरजपुर: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबीर ने सूचना दी कि अंबिकापुर की ओर से 2 व्यक्ति बिना नंबर की स्कूटी से सिलफिली-कमलपुर की ओर जा रहे हैं. जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी जयनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी दीपक पासवान पुलिस टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हुई. दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा. जिनका नाम रोहन राय और बालेश्वर यादव बताया जा रहा है.
जांच के दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे बालेश्वर यादव के हाथ में एक नायलोन का झोला रखा था. तलाशी लिए जाने पर झोला से 1 नग देशी कट्टा, 1 नग देशी रिवाल्वर और एक खोखे में 5 नग जिंदा कारतुस पाया गया. दोनों से स्कूटी और हथियार रखने के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई. आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी रोहन राय उर्फ बन्टी अपने साथी विकास अगरिया के साथ पहले भी अंबिकापुर से बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. आरोपी रोहन राय के बताए अनुसार पुलिस टीम ने अंबिकापुर के रहने वाला आरोपी विकास अगरिया उर्फ बाबु लोहार को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से 3 मोटर साइकल बरामद किया गया है.
पढ़ें-सरगुजा: अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने बताया कि जयनगर पुलिस लगातार बाइक चोरी करने वालें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके पहले 9 चोरों से 3 लाख 50 हजार रुपये की 7 मोटरसाइकल बरामद की गई थी. आरोपी रोहन राय उर्फ बंटी लूट के मामले में जेल गया था. जहां पर चोरी के मामले में बंद विकास अगरिया से उसकी मुलाकात हुई थी.