ETV Bharat / state

सूरजपुर में जंगली भालू की एंट्री, दहशत में लोग - bear

सूरजपुर शहर (Surajpur city) की सड़कों पर इन दिनों जंगली भालू (Bear of Entry) को आसानी से देखा जा सकता है. वह शाम होते ही जंगल से निकलकर शहर में धुस जाते हैं और खाने की तलाश में इधर उधर ताक झांक करते हैं. वहीं भालू की मौजदूगी ने सभी लोगों को चिंता में डाल दिया है.

wild bear entry in surajpur
सूरजपुर में जंगली भालू की एंट्री
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 11:14 AM IST

सूरजपुर: ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों का आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इन दिनों भालू का जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम ना उठाए जाने से स्थानीय लोग दहशत में (People panic due to entry of bear) हैं. कुछ दिनों से मादा भालू अपने दो शावक के शहर में दश्तक दे चुकी है. लेकिन सुबह होते ही यह जंगल की ओर चले जाते हैं.

सूरजपुर में जंगली भालू की एंट्री

सूरजपुर सिटी में भालू की एंट्री से दहशत में शहरवासी

वन विभाग के अनुसार इन्हें जंगल में पर्याप्त मात्रा में खाने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से भालू शहर की ओर रुख कर रहे हैं. जब भालू शहर की ओर आते हैं तब उन पर वन विभाग निगरानी रखता है. जंगली भालू के शहर में आ जाने से आम लोगों में दहशत है. जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग पर भालू को खदेड़ने की बजाए हाथ पर हाथ धरा बैठा है. अगर भालू से किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदारी कौन होगा. सूरजुपर में कई सालों से जामवंत योजना चलाई जा रही है. जिसमें भालू को जंगल में ही भोजन मुहैया कराया जाता है. इसके लिए अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. बावजूद इसके भालू का रिहायशी इलाकों में आना वन विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

सूरजपुर: ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों का आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इन दिनों भालू का जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि वन विभाग की ओर से कोई कारगर कदम ना उठाए जाने से स्थानीय लोग दहशत में (People panic due to entry of bear) हैं. कुछ दिनों से मादा भालू अपने दो शावक के शहर में दश्तक दे चुकी है. लेकिन सुबह होते ही यह जंगल की ओर चले जाते हैं.

सूरजपुर में जंगली भालू की एंट्री

सूरजपुर सिटी में भालू की एंट्री से दहशत में शहरवासी

वन विभाग के अनुसार इन्हें जंगल में पर्याप्त मात्रा में खाने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से भालू शहर की ओर रुख कर रहे हैं. जब भालू शहर की ओर आते हैं तब उन पर वन विभाग निगरानी रखता है. जंगली भालू के शहर में आ जाने से आम लोगों में दहशत है. जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग पर भालू को खदेड़ने की बजाए हाथ पर हाथ धरा बैठा है. अगर भालू से किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदारी कौन होगा. सूरजुपर में कई सालों से जामवंत योजना चलाई जा रही है. जिसमें भालू को जंगल में ही भोजन मुहैया कराया जाता है. इसके लिए अब तक लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं. बावजूद इसके भालू का रिहायशी इलाकों में आना वन विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.