सूरजपुर: जिला मुख्यालय के एनएच 43 मार्ग के पचीरा में स्थित टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा जिससे लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया.
हर बार देना पड़ रहा शुल्क
दरअसल महीनेभर पहले खुले टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को आने-जाने पर हर बार 30 रुपये का शुल्क देना पड़ रहा है. कई लोगों को एक दिन में ही 2 सौ से 3 सौ रुपये देने पड़ रहे है. इससे परेशान स्थानीय लोगों ने कई बार टोल प्रबंधन से पास की भी मांग की, लेकिन उन्हें पास जारी नहीं हुआ. लोगों ने टोल के कारण हो रही परेशानी को लेकर प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते वहां भी उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.
टोल प्लाजा बंद करने की मांग
परेशान स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा में हंगामा शुरू कर दिया और टोल प्लाजा बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.लोगों का कहना है कि आवागमन के लिए पास बनवाने की मांग करने पर टोल संचालक फास्ट टैग लगे वाहनों को पास देने का नियम बता रहे है, लेकिन फास्ट टैग लगाने की जिले में कोई भी व्यवस्था नहीं है.
पढे़ें: रायपुर: बरौंदा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट, 10 आरोपी गिरफ्तार
टोल संचालक का कहना है कि नियमानुसार ही शुल्क वसूला जा रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा दो दिनों में बैठक कर समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया.