सूरजपुर: जिले में हाथियों के आतंक लगातार जारी है, लेकिन अब बंदरों और भालू के आतंक से परेशान हो गए हैं. बंदर रोजाना खपरैल के छतों को बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही घर के अंदर घुसकर खाने के सामन को भी चट कर जा रहे हैं. इस कारण लोग अपने दिनचर्या के कामों को भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.
शहरवासियों के परेशानी को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि राजेश साहू ने कहा है कि जंगलों की अवैध कटाई के कारण जंगली जानवर अब शहर की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान जल्द से जल्द करना बहुत जरूरी है.