सूरजपुर : विकासखंड भैयाथान के बैजनाथपुर में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. शिविर में कुल 118 आवेदन मिले थे, जिनमें से 47 आवेदनों का निराकरण किया गया. संसदीय सचिव ने बचे हुए आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी है.
सोमवार को बैजनाथपुर के हाई स्कूल परिसर में ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ परसिया, सावारांवा और बैजनाथपुर के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को अपनी समस्याएं सुनाई. भटगांव विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया. अधिकारियों-कर्मचारियों ने राज्य शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. शिकायत के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आवेदन पत्र पर की गई कार्रवाई के बारे में आवेदकों को जानकारी दी.
पढ़ें- जशपुर मानव तस्करी मामला: 8 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. ग्रामीणों के घर तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस तरह के शिविर के जरिए ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो जाता है. शासन की योजनाओं की जानकारी और लाभ ग्रामीणों को मिले, इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को हमेशा तत्पर रहकर काम करना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है.
अधिकारियों को दिए निर्देश
राजवाड़े ने कहा कि 'इस शिविर में ज्यादातर आवेदन वन अधिकार पट्टे के संबंध में मिले हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल इन सभी आवेदनों की जांच कर पात्र व्यक्ति को पट्टा वितरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.' संसदीय सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं कम और मांग ज्यादा आनी चाहिए.