सूरजपुर: जिले में मुख्यालय से दूर बसे पहुंच विहीन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के तस्वीरें सामने आती रहती हैं. समस्याओं की वजह से यहां रहने वाले लोग भी राजनेताओं से खफा रहते हैं.
लोगों की तकलीफ को दूर करने के लिए प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह ने विधायक मद से इन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के मकसद से मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात दी थी.
18 लाख रुपये किए स्वीकृत
खेलसाय सिंह की राह पर चलते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने विधायक मद से मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए 18 लाख रुपये की स्वीकृति दी है.
स्वास्थ्य सुविधा से जूझ रहे ग्रामीण
पारसनाथ राजवाड़े भटगांव विधानसभा से विधायक हैं, ऐसे में भटगांव विधानसभा का दूरस्थ क्षेत्र और इस इलाके के दर्जनों गांव पहुंच स्वास्थ सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश की सीमा से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के जूझते नजर आ रहे हैं.
ग्रामीणों को मिलेगी इलाज की सुविधा
मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा मिलने से इस क्षेत्र के गांव में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए विधायक मद का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता, इसलिए जिले के सभी क्षेत्रों में आने वाले समय में ऐसे मोबाइल मेडिकल यूनिट देने की शुरुआत की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को इलाज का लाभ मिल सके.