सूरजपुर : जिले के प्रभारी सचिव पी दयानंद सूरजपुर दौरे के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहुंचे. यहां उन्होंने बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया.
छात्राओं ने छेरछेरा गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया. दयानंद कस्तूरबा गांधी छात्रावास की व्यवस्था देखकर खुश हुए और कहा कि 'छत्तीसगढ़ में इस छात्रावास को मॉडल के रूप में पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ के सभी छात्रावासों को इसी तरह मॉडिफाई कर दिया जाए तो निजी और सरकारी छात्रावासों या शिक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी'.
पढ़ें :कलेक्टर ने जिले के चौमुखी विकास के लिए खोले नए आयाम
उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर दीपक सोनी की तारीफ भी की और कहा कि 'सूरजपुर के बालिका छात्रावास मॉडल का वीडियो मांगा गया है. कोशिश करेंगे कि छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल और छात्रावास इसी तरह से चमके और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके'.