ETV Bharat / state

सूरजपुर: रफ्तार ने ली जान !, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप - प्रतापपुर पुलिस

प्रतापपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. प्रतापपुर इलाके में सप्ताह भर के अंदर ये पांचवी मौत है. जबकि मृतक के परिजन युवक के साथ मारपीट कर मार डालने का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में पुलिस अभी जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा करने की बात कह रही है.

one-person-died-in-a-road-accident-in-surajpur
तेज रफ्तार ने ली युवक की जान
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:09 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर क्षेत्र में इन दिनों सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में मरने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. सप्ताहभर के अंदर एक्सीडेंट से पांचवी मौत हुई है. बीती रात एक युवक कार से सरहरी से प्रतापपुर आ रहा था. इसी बीच युवक की कार खोरमा चौक के पास बेकाबू होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे ब्रिज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक के परिजन युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

हादसा या हत्या !

मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर पर सिर्फ एक जगह ही चोट आई हैं, जिसे साफ नजर आ रहा है कि युवक की मौत एक्सीडेंट से नहीं उसके साथ मारपीट की गई है. साथ ही युवक का मोबाइल और पैसा भी गायब है. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.

सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

बता दें, बीती रात प्रतापपुर क्षेत्र के दुरती इलाके में ट्रक की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत हो गई थी. हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में मारे गए युवक अंबिकापुर के डीगमा का रहने वाले थे, जो शाम के वक्त बाइक से भैसामुंडा की ओर जा रहे थे.

सूरजपुर: पेंडारी घाट में ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

इसके अलावा बीते दिन पेंडारी घाट में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी. पेंडारी घाट हमेशा से ही दुर्घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहता है. आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. शुक्रवार सुबह ही एक ट्रक अंधे मोड़ के पास खाई में जा गिरा, जिसमें ट्रक ड्राइवर नरेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं हेल्पर गौरव कुमार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही थी. जिसका इलाज जारी है.

सूरजपुर: प्रतापपुर क्षेत्र में इन दिनों सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में मरने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. सप्ताहभर के अंदर एक्सीडेंट से पांचवी मौत हुई है. बीती रात एक युवक कार से सरहरी से प्रतापपुर आ रहा था. इसी बीच युवक की कार खोरमा चौक के पास बेकाबू होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे ब्रिज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक के परिजन युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

हादसा या हत्या !

मामले में युवक के परिजनों का कहना है कि युवक के शरीर पर सिर्फ एक जगह ही चोट आई हैं, जिसे साफ नजर आ रहा है कि युवक की मौत एक्सीडेंट से नहीं उसके साथ मारपीट की गई है. साथ ही युवक का मोबाइल और पैसा भी गायब है. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.

सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

बता दें, बीती रात प्रतापपुर क्षेत्र के दुरती इलाके में ट्रक की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत हो गई थी. हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में मारे गए युवक अंबिकापुर के डीगमा का रहने वाले थे, जो शाम के वक्त बाइक से भैसामुंडा की ओर जा रहे थे.

सूरजपुर: पेंडारी घाट में ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत

इसके अलावा बीते दिन पेंडारी घाट में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी. पेंडारी घाट हमेशा से ही दुर्घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहता है. आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. शुक्रवार सुबह ही एक ट्रक अंधे मोड़ के पास खाई में जा गिरा, जिसमें ट्रक ड्राइवर नरेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं हेल्पर गौरव कुमार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही थी. जिसका इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.