सूरजपुर: विश्रामपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. पुलिस ने एक महिला की पिटाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक पक्ष की पीड़ित महिला ने पुलिस पर जबरदस्ती कार्रवाई का आरोप लगाया है. इसके समर्थन में स्थानीय पार्षद भी सामने आए हैं.
पड़ोसी के बेटे पर लगाया मारपीट का आरोप
दरअसल 3 फरवरी को विश्रामपुर के वन-बी कॉलोनी में पानी भरने को लेकर पीड़िता मीली रानी की पड़ोस की महिला से विवाद हुआ था. पीड़िता मीली ने आरोप लगाया कि पड़ोसी महिला के बेटे ने उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या
दोनों पक्षों के आधार पर हो रही कार्रवाई
मामले में आरोपी के परिजनों ने भी पीड़िता समेत अन्य तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसी के तहत दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया गया है. दूसरी ओर पुलिस के दावों को झूठा बताते हुए स्थानीय पार्षद भी नाराज हैं. फिलहाल दोनों पक्षों के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.