सूरजपुर: एनएसयूआई के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सूरजपुर में केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, इसी के तहत केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया और सभी राज्यों में यह योजना लागू की गई है, लेकिन अब तक इस योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं किया है. इसके विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के सूरजपुर स्थित बंगले के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद भी गरीब कल्याण योजना के तहत छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को इसमें शामिल नहीं किया गया. यह बेहद शर्म की बात है. पुतला दहन के तहत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
पढ़ें-बढ़ती बेरोजागारी के मुद्दे पर भाजयुमो की हुंकार, बघेल सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
शुक्रवार को भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें, धमतरी के एक युवक ने सीएम हाउस के सामने बेरोजगारी से परेशान युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया था. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी और भाजयुमो प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर रही है. शुक्रवार को बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया था. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर विरोध किया. वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं.