सूरजपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जहां जिले के छह विकासखंडों में कुल 481 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए, 125 जनपद सदस्य सीट और 15 जिला पंचायत सदस्य के सीट के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है.
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार अपनी जीत के लिए क्षेत्र मे सक्रिय हो गए हैं. जहां कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वहीं कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी की बात कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं नगर निकाय में जिले में करारी हार के बाद भाजपा पदाधिकारी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी जीत का दावा करते नजर आए. फिलहाल त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.