सूरजपुर: सरकार कुपोषण दूर करने के लिए एक तरफ जहां करोड़ों रुपए खर्च कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन खिला रही है, वहीं सूरजपुर जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले 3 महीने से नौनिहालों को अमृत दूध नहीं मिल पा रहा है.
सूरजपुर के अलावा दूसरे जिलों का भी यही हाल है. बच्चे दूध की मांग कर रहे हैं, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों तक दूध नहीं पहुंच रहा है. परियोजना अधिकारी हेमंत प्रजापति ने बताया कि दूध की सप्लाई नहीं होने की वजह से दूध आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं पहुंच पा रहा है. इसके साथ ही इस मामले में जब स्कूल शिक्षा मंत्री से बात की गई तो वह इस मामले से ही अंजान नजर आए.
दूध नहीं मिलने से आंगनबाड़ी से वापस लौट रहे बच्चे
दरअसल सूरजपुर जिले में तीन-चार महीने से आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री अमृत दूध योजना के तहत 3 से 5 साल के बच्चों को सप्ताह में 1 दिन 100 मिली लीटर दूध दिया जाता है. अब आलम यह है कि बच्चे रुचि लेकर दूध पी रहे हैं. हफ्ते में बुधवार को सभी बच्चों को दूध दिया जाता है. इस वजह से उस दिन केंद्रों में बच्चों की ज्यादा भीड़ नजर आती है, लेकिन दूध न मिलने से अब बच्चे मायूस होकर आंगनबाड़ी केंद्रों से वापस चले जाते हैं.