सूरजपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सूरजपुर में पिछले कुछ वक्त से कोरोना संक्रमण थमा था लेकिन संक्रमण का दौर दोबारा शुरू हो गया है. एक दिन में 9 नए मरीजों के मिलने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल प्रदेश के साथ सूरजपुर जिले में भी कोरोना वायरस के मामले में अब इजाफा हो रहा है.
बता दें जिले में 2 स्वास्थ्य कर्मी समेत 9 लोग कोरोणा संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नगर पालिका ने सूरजपुर के मुख्य शहर को ही कंटेनमेंट जोन बना दिया है. जहां स्वास्थ पुलिस समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा सभी के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में एक ही परिवार के 6 लोग और उसी घर में काम करने वाली एक महिला में संक्रमण की पहचान हुई है.
पढ़ें: कवर्धा में कोरोना ब्लॉस्ट, एक साथ मिले 33 नए कोरोना संक्रमित
वहीं सूरजपुर के स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत दो स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल जिले के साथ नगरीय निकायों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. बता दें कि अब तक जिले में 55 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं. 31 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी मिल चुकी है. जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 है. वहीं एक करोना मरीज की मौत भी हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. बुधवार को 4 मौत के साथ मरने वालों के आंकड़ा 50 पर पहुंच गया है.