सूरजपुर: नगर पंचायत प्रतापपुर में बसस्टैंड के बाद भी यात्रियों को सड़क किनारे बस का इंतजार करना पड़ता है.
नगर पंचायत प्रतापपुर में बसस्टैंड नहीं है. 11 साल पहले लगभग 17 लाख की लागत से नया बसस्टैंड का निर्माण कराया गया था. लेकिन अभी तक शुभारंभ नहीं हुआ. इस बसस्टैंड में उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड के लिए सफर करने आते हैं.
ऐसे में बसस्टैंड के अभाव में लोग सड़कों के किनारे बस का इंतजार करते नजर आते हैं. जहां कई बार नगरवासी बस स्टैंड को शुरू करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता के कारण बसस्टैंड की शरुआत नहीं हुई है. वहीं बस स्टैंड में बनी दुकानें जर्जर हो चुकी है.
पढ़ें- सूरजपुर : चुनाव दल के साथ रवाना हुआ हेलीकॉप्टर अचानक उतारा गया
जब हमने सीएमओ प्रतापपुर से फोन पर बात की तो उन्होने बताया कि 'उच्च अधिकारियों से बात कर जल्दी नया बसस्टैंड का उद्घाटन के बाद बसों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा'.