सूरजपुर : पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया है. ये अभियान मोबाइल फोन को लेकर शुरू किया गया है. लोग अक्सर अपने फोन के चोरी होने की सूचना थाने में लिखाकर भूल जाते हैं. इस कारण साइबर सेल की टीम ने पिछले एक साल में गुम हुए दो लाख रुपए कीमत के तीस मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अब इन मोबाइल फोन्स को पुलिस उनके धारकों तक पहुंचा रही है.
इस अभियान से आवेदक भी खुश हैं. जिले के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने बताया कि यह अभियान सूचारू ढंग से जारी रहेगा और साइबर सेल की टीम खोए हुए मोबाइल के ट्रेसिंग के लिए लगातार काम कर रही है, जो कि काबिल-ए-तारीफ है. बता दें कि जहां लोग मोबाइल खो जाने के बाद यह सोच लेते थे कि अब उनका मोबाइल नहीं मिलेगा और उसके एवज में मोटी रकम लगाकर फिर दूसरा मोबाइल लेना पड़ता था. वहीं कई थानों में तो मोबाइल गुम होने की शिकायत तक दर्ज नहीं की जाती थी, उन लोगों के लिए यह पुलिस के तरफ से ये एक आनोख तोहफा है.
पढ़ें : ग्रेटर नोएडा : एनपीसीएल के सब स्टेशन में भीषण आग, देखें वीडियो
मोबाइल धारक पुलिस की इस मुहिम से खासे खुश नजर आ रहे हैं और अब ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल गुम होने का आवेदन थाने में देंगे, जिसकी मदद से उनके खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा मिल सकेंगे. बता दें कि जिले में इस तरह के अभियान को लेकर सभी थाना चौकियों को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आता है तो उसे वापस न करें, उसे साइबर सेल में भेजें. इससे उस व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर फोन को खोजा जा सकता है.