सूरजपुर: प्रेमनगर विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने प्रेमनगर क्षेत्र के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए विधायक मद से अठारह लाख रुपए के स्वीकृति देने का पत्र कलेक्टर को लिखा है. मोबाइल मेडिकल युनिट से उन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी, जिनकी पहुंच अस्पताल तक नहीं है. इसके साथ ही पूरे जिले की जनता इसका लाभ उठा सकेगी.
बता दें सूरजपुर जिले में कई गांव ऐसे हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. इसे लेकर समय-समय पर मांग भी उठती रहती है. जिला मुख्यालय से दूर बसे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह ने मोबाइल मेडिकल यूनिट की कवायद की है. सीएमएचओ ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट से दूरस्थ इलाकों मे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत- कौशिक
स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर दिया जा रहा ध्यान
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर भी तेज है. यहां अबतक 14 हजार लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 8 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. कोरोना संक्रमण दौर को देखते हुए अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर शासन-प्रशासन ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुरुआत की कवायद की जा रही है.