सुरजपुर: जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर नरेशपुर गांव के शिवालय में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा. बताया जा रहा है कि, मंदिर के पुजारी ने जब सुबह पूजा के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो, वहां शिवलिंग पर दूध के छाले बने थे. जबकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि, इस मंदिर में शिवलिंग पर दूध सिर्फ शिवरात्रि को ही चढ़ाया जाता है. अचानक शिवलिंग पर दूध देख लोग आश्चर्यचकित हैं. वहीं ये बात फैलते ही आस-पास के कई गावों के लोग मंदिर पहुंचने लगे हैं.
मंदिर के संस्थापक का कहना है कि, इस मंदिर का निर्माण हुए लगभग 20 वर्ष से भी ज्यादा हो चुका है, लेकिन आज तक ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला. वे रोज सुबह शिवलिंग को अच्छी तरह से धोकर साफ करते हैं, लेकिन आज सुबह जब वे पूजा करने के लिए मंदिर गए तो देखा कि दूध के छाले पड़े हुए हैं.
संस्थापक का कहना है कि, इस मंदिर में शिवरात्रि के दिन ही दूध चढ़ाया जाता है. बाकी दिन शिवलिंग पर सिर्फ जल चढ़ाया जाता है. पुजारी की इस बात से आसपास के लोग भी सहमत हैं. अब यह आस्था है या अंधविश्वास पता नहीं, लेकिन लोग इसे देख आश्चर्यचकित जरूर हो रहे हैं.