सूरजपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. दरअसल, देश में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश की आर्थिक स्थिति जिस तरह कमजोर हो रही है वहीं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह में प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दिया है.
-
सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहतकोष में अपने सांसद निधि से 1,00,00,000 ( एक करोड़ ) की राशि प्रदान की । ( 2)
— Renuka singh (@renukasinghbjp) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहतकोष में अपने सांसद निधि से 1,00,00,000 ( एक करोड़ ) की राशि प्रदान की । ( 2)
— Renuka singh (@renukasinghbjp) March 28, 2020सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहतकोष में अपने सांसद निधि से 1,00,00,000 ( एक करोड़ ) की राशि प्रदान की । ( 2)
— Renuka singh (@renukasinghbjp) March 28, 2020
बता दें, इस राशि में 40 लाख रुपये सरगुजा के लिए, 30 लाख रुपये सूरजपुर के लिए और 30 लाख रुपये बलरामपुर में खर्च होगी, जिसकी मॉनिटरिंग खुद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह करेंगी.