ETV Bharat / state

सूरजपुर: बछराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु, यहां मांगी जाती है संतान के लिए मन्नतें - संतान की प्राप्ति

प्रतापपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है. कुंवर धाम में लोग दूर-दूर से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगने आते हैं.

बछराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु
बछराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:30 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बछराज कुंवर धाम में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है. कुंवर धाम में लोग दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं.

छराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु, यहां मांगी जाती है संतान के लिए मन्नतें

बता दें कि प्रतापपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सेमर सोत अभ्यारण के बीच जंगल में जोबा पहाड़ पर बाबा बछराज कुंवर धाम स्थित है. इस प्राकृतिक स्थल के कई स्थानों पर स्वतः ही भूमिगत जल का उदगम हो रहा है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

यहां पूजा अर्चना से मिलता है संतान प्राप्ति का आशीर्वाद
लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा बछराज कुंवर के धाम में आने से लोगों को संतान की प्राप्ति होती है. वहीं बछराज धाम में पहुंचे लोगों का कहना है कि पहले जो मन्नत मांगे थे. वह पूरे हो गए हैं, इसलिए बाबा बछराज कुंवर धाम में वह चढ़ावे के लिए आते हैं वहीं पुजारी का कहना है कि बाबा बछराज कुंवर धाम जो भी आता है. वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बछराज कुंवर धाम में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है. कुंवर धाम में लोग दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं.

छराज कुंवर धाम में उमड़े श्रद्धालु, यहां मांगी जाती है संतान के लिए मन्नतें

बता दें कि प्रतापपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सेमर सोत अभ्यारण के बीच जंगल में जोबा पहाड़ पर बाबा बछराज कुंवर धाम स्थित है. इस प्राकृतिक स्थल के कई स्थानों पर स्वतः ही भूमिगत जल का उदगम हो रहा है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

यहां पूजा अर्चना से मिलता है संतान प्राप्ति का आशीर्वाद
लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा बछराज कुंवर के धाम में आने से लोगों को संतान की प्राप्ति होती है. वहीं बछराज धाम में पहुंचे लोगों का कहना है कि पहले जो मन्नत मांगे थे. वह पूरे हो गए हैं, इसलिए बाबा बछराज कुंवर धाम में वह चढ़ावे के लिए आते हैं वहीं पुजारी का कहना है कि बाबा बछराज कुंवर धाम जो भी आता है. वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

Intro:सुर्खियों में बाबा बछराज कुंवर धाम प्रतिदिन लगा रहता है लोगो का तांता दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु घनघोर जंगलों के बीच बसा है बाबा बछराज कुंवर धामBody:सूरजपुर से लगभग 120 की.मी. की दूरी पर और प्रतापपुर से लगभग 60 कि.मी. पर पहाड़ियों के बीच बसा है बछराज कुंवर धामConclusion:प्रतापपुर - अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द पर्यटन स्थल बाबा बछराज कुंवर धाम ईन दिनो काफी सुर्खियों में है ।
विदित हो की प्रतापपुर से लगभग 60 km दूर सुदूर घनघोर सेमर सोत अभ्यारण के बीच जंगल में जोबा पहाड़ पर स्थित है बाबा बछराज कुंवर धाम ।
प्रकृति की गोद में बसे इस धाम में नदी नालों और पशु पक्छीयो की मधुर अवाज यहां की वादियों को और भी रमणीक बना देता है ।
यद्यपि यह पर्यटन स्थल प्रचीन काल से विद्यमान है परन्तु इस धाम के स्थानीय समिति के द्वारा जन सहयोग से धरम साला , मन्दिर , शेड , शौचालय , बोर वेल व दुकानों का निर्माण कराया गया है !
आपको बता दें की इस विहंगम प्राकृतिक स्थल पर कई स्थानो पर स्वतः ही भूमिगत जल का उदगम हो रहा है जो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहता है ।
बाबा वक्ष राज कुंवर में मुख्यतः राजा और रानी का पूजन किया जाता है जिसमें मुख़्य राजा का मन्दिर घाटी के नीचे और घाटी से लगभग 1km दूर खड़ी ऊंची पहाड़ियों पर रानी जी का मन्दिर विद्यमान है , जिसमें अब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है ।
जहां प्रतिदिन मन्नत माँगने व बकरे की बलि चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है ।

बाइट-1 पंडा बाबा बछराज कुंवर धाम
बाइट-2 श्रद्धालु
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.