ETV Bharat / state

सूरजपुर में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचला - वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन

Surajpur latest news सूरजपुर में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला है. हाथियों के जंगल में घूमने की सूचना के बाद भी बुजुर्ग लकड़ी लेने जंगल गया था. जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. Elephant crushes man in Pratappur

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:15 PM IST

सुरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्यारे हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. बताया जा रहा है. बुजुर्ग जंगल में जलावन लकड़ी लेने गया था. इसी दौरान वापस आते समय उसका सामना प्यारे हाथी के दल से हो गया. हाथी ने कुचल कर उसे मार डाला. वन विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की सहायता दी गई है. घटना बुधवार की है. टुकुडाँड़ निवासी सतन राम चाचीडाँड़ भूडुपानी में रहता था. Elephant crushes man in Pratappur

प्रतापपुर डिविजन में 30 हाथियों का दल: वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने बताया "इन दिनों प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के चाचीडाँड़ टुकुडाँड़, गोटगवा,करसी,गणेशपुर,धरमपुर के जंगलों में 30 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी रख रही है. साथ ही प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को हाथियों की जानकारी दी जा रही है. इसकी मुनादी भी करवाई जा रही है. गांव के लोगों को जंगल जाने से पूरी तरह मना किया गया है. बावजूद इसके वे जंगल जा रहे हैं. ग्रामीणों को हर तरह से समझाने की कोशिश की जा रही है. "

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक: ग्रामीण परेशान, आए दिन जा रही इंसानों की जान

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. पिछले 20 दिनों से लगभग 50 हाथियों का दल अलग अलग दल में बंट कर जिले के अलग अलग इलाकों में उत्पात मचा रहा है. अब हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.

सुरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्यारे हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. बताया जा रहा है. बुजुर्ग जंगल में जलावन लकड़ी लेने गया था. इसी दौरान वापस आते समय उसका सामना प्यारे हाथी के दल से हो गया. हाथी ने कुचल कर उसे मार डाला. वन विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की सहायता दी गई है. घटना बुधवार की है. टुकुडाँड़ निवासी सतन राम चाचीडाँड़ भूडुपानी में रहता था. Elephant crushes man in Pratappur

प्रतापपुर डिविजन में 30 हाथियों का दल: वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने बताया "इन दिनों प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के चाचीडाँड़ टुकुडाँड़, गोटगवा,करसी,गणेशपुर,धरमपुर के जंगलों में 30 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगरानी रख रही है. साथ ही प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को हाथियों की जानकारी दी जा रही है. इसकी मुनादी भी करवाई जा रही है. गांव के लोगों को जंगल जाने से पूरी तरह मना किया गया है. बावजूद इसके वे जंगल जा रहे हैं. ग्रामीणों को हर तरह से समझाने की कोशिश की जा रही है. "

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक: ग्रामीण परेशान, आए दिन जा रही इंसानों की जान

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है. पिछले 20 दिनों से लगभग 50 हाथियों का दल अलग अलग दल में बंट कर जिले के अलग अलग इलाकों में उत्पात मचा रहा है. अब हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं.

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.