सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सूरजपुर में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. जिले में चौथी बार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है.
सूरजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों के मद्देनजर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी नहीं आने पर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने 15 मई की रात 12 बजे तक समय सीमा को बढ़ाते हुए लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. कलेक्टर के जारी आदेश में पहले केअनुसार नियम यथावत रहेंगे. अति आवश्यक सेवाओ के साथ कई नई सेवाएं शुरू करने के आदेश हैं. प्रशासनिक आदेश के अलावा सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
चौथी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन
जिले के अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी लोगों से कोविड-19 के नियमों के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते नजर आए. जाहिर है सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ते दौर को देखते हुए चौथी बार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है. प्रशासन संक्रमण को लेकर काफी गंभीर औप सख्त है. जिले की सभी सीमाओं में पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने से इस बार बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती है. हालांकि जिले की सभी सीमाओं में पुलिस बल और राजस्व अमला बेवजह घूमने फिरने वाले लोगों को समझाइश देकर लॉकडाउन के नियमों के पालन करने के सख्त हिदायत दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के लगभग आधे जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन
- रायपुर में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा
- बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया
- सूरजपुर में 15 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- बेमेतरा में 17 मई सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा लॉकडाउन
- जशपुर में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा
- रायगढ़ 16 मई तक लॉक
- कांकेर में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- धमतरी 15 मई तक हुआ लॉक
- दुर्ग में 17 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
- बिलासपुर में 15 मई तक लॉकडाउन
- बस्तर में 16 मई रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन
- बलरामपुर जिले में 15 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन