सूरजपुर : आखिरकार सूरजपुर में कई दिनों के इंतजार के बाद गरीब मरीजों के इलाज को लेकर 25 सितंबर की देर शाम लाइफ लाइन एक्सप्रेस (life line express) यहां के बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन (Bishrampur Railway Station) पहुंचेगी. इसके बाद 26 सितंबर से लोगों का इलाज शुरू हो जाएगा. इस संबंध में सूरजपुर जिला के कलेक्टर (Collector of Surajpur District) गौरव कुमार सिंह ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस गरीबों के साथ ही आम लोगों के लिए भी काफी कारगर साबित होगी. लाइफ लाइन एक्सप्रेस जिले में 26 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक रहेगी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि हम यह चाह रहे हैं कि जिलेवासी ही नहीं बल्कि पूरा सरगुजा इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके. इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस में भारत के कई स्पेशियलिस्ट डॉक्टर आ रहे हैं. ये कटे-फटे होंठ, स्किन की समस्या, मोतियाबिंद और चेस्ट कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों का इलाज करेंगे.
इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन का स्थानीय लोगों के साथ ही कई समाजसेवी संगठन भी चढ़कर साथ दे रहे हैं. कुल मिलाकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही जिला प्रशासन में भी उत्सुकता है. अब सभी 26 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, ताकि लाइफ लाइन एक्सप्रेस सूरजपुर जिले में आए और जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज हो सके.