सूरजपुर : जिले में अलग-अलग जगहों और छात्रावाशों में विधिक साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी दी गई. दरअसल, सूरजपुर में विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर संविधान की प्रस्तावना और हमारा आंगन जागरूकता संवेदीकरण कार्यक्रम अभियान चला रही है.
कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में कानून की जानकारी दी गई. इस शिविर के माध्यम से घरेलू हिंसा और गुड टच एंड बैड टच की जानकारी दी गई.
पढ़ें :संयुक्त कार्यालय में निर्वाचन को लेकर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने ली शपथ
छात्राओं को दी गई जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष के निर्देश पर जिला और सत्र न्यायाधीश और व्यवहार न्यायाधीश गिरीश कुमार मंडावी और आलोक पांडे ने छात्राओं को जागरुक किया.