ETV Bharat / state

सूरजपुर: कोरोना रोकथाम में लगी पैथोलॉजी टीम को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सूरजपुर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के टीम को सम्मान के तौर पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि जीवनदीप समिति की ओर से दिया जाएगा.

Incentives will be given to pathology team
पैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:20 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:29 PM IST

सूरजपुर : जिला प्रशासन ने बुधवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए काम कर रहे पैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि जीवनदीप समिति की ओर से दिया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि संक्रमण काल में डटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का काम अमूल्य है. इसलिए जो प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है वह सिर्फ उनके सम्मान के रुप में दिया जा रहा है.

पैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के जांच करने वाले और सैंपल लेने वाले पैथोलॉजी टेक्निशियन को प्रोत्साहन के रुप में राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर और घर-घर जाकर कोरोना की जांच करने वाले पैथोलॉजी टीम को प्रति सैंपल 200 रुपए दिया जाएगा. वहीं अस्पताल में सैंपल कलेक्ट करने वाले टीम को प्रति सैंपल 100 रुपए और जांच करने वाले को टीम को 100 रुपए प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात इस काम को कर रहे हैं इसलिए उनके सम्मान के तौर पर जीवनदीप समिति की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में शुरू होंगी 3 नई कोरोना टेस्टिंग लैब, निजी अस्पतालों से बेड लेने की तैयारी

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए रायपुर एम्स सहित प्रदेश भर में स्वास्थ्य अमला प्रयास कर रहा है. प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 20-30 फीसदी तक निजी अस्पताल के बिस्तरों को लेने की तैयारी में है. साथ ही प्रदेश में 3 नई कोरोना टेस्टिंग लैब भी खोली जाएगी. फिलहाल प्रदेश में 4 टेस्टिंग लैब हैं, तीन नए लैब बनने के बाद इनकी संख्या 7 हो जाएगी. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 369 है, जिनमें से 286 मरीज एक्टिव है. वहीं 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.

सूरजपुर : जिला प्रशासन ने बुधवार को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए काम कर रहे पैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि जीवनदीप समिति की ओर से दिया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि संक्रमण काल में डटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का काम अमूल्य है. इसलिए जो प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है वह सिर्फ उनके सम्मान के रुप में दिया जा रहा है.

पैथोलॉजी टीम को प्रोत्साहन राशि

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के जांच करने वाले और सैंपल लेने वाले पैथोलॉजी टेक्निशियन को प्रोत्साहन के रुप में राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर और घर-घर जाकर कोरोना की जांच करने वाले पैथोलॉजी टीम को प्रति सैंपल 200 रुपए दिया जाएगा. वहीं अस्पताल में सैंपल कलेक्ट करने वाले टीम को प्रति सैंपल 100 रुपए और जांच करने वाले को टीम को 100 रुपए प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात इस काम को कर रहे हैं इसलिए उनके सम्मान के तौर पर जीवनदीप समिति की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में शुरू होंगी 3 नई कोरोना टेस्टिंग लैब, निजी अस्पतालों से बेड लेने की तैयारी

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए रायपुर एम्स सहित प्रदेश भर में स्वास्थ्य अमला प्रयास कर रहा है. प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 20-30 फीसदी तक निजी अस्पताल के बिस्तरों को लेने की तैयारी में है. साथ ही प्रदेश में 3 नई कोरोना टेस्टिंग लैब भी खोली जाएगी. फिलहाल प्रदेश में 4 टेस्टिंग लैब हैं, तीन नए लैब बनने के बाद इनकी संख्या 7 हो जाएगी. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 369 है, जिनमें से 286 मरीज एक्टिव है. वहीं 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.