सूरजपुर: शनिवार रात से लापता बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी का बिहारपुर के रेड़ी बहरी
में शव मिला. शव क्षत-विक्षत हाल में मिला है. हत्यारों ने धड़ से सिर गायब कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और सिर की तलाश कर रही है.
जमीन विवाद में हत्या
मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है. जिस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, जिस दिन से मृतक लापता था, तभी से मृतक के परिजन सिंगरौली निवासी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे थे, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.
पुलिस की चार टीमों ने गांव में लगाया था कैंप
पूरी वारदात चांदनी बिहारपुर थाना के पासल गांव की है, जहां शनिवार की देर शाम बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई थी. मौके पर खून के छींटे लगे कपड़े बरामद हुए थे, इसके साथ ही शव को घसीटकर ले जाने के निशान भी मिले, जिसके बाद से ही पुलिस मौके पर कैंप लगाकर मामले की जांच में जुट गई.
गोली मारकर हत्या करने की आशंका
शिवचरण काशी ग्राम पंचायत पासल के वार्ड क्रमांक-17 के पंच और बीजेपी के नेता हैं. बताया जा रहा है, शिवचरण का मध्य प्रदेश के सिंगरौली के एक शख्स के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजन के मुताबिक शनिवार देर शाम भी जमीन के उसी मामले में विवाद की स्थिति बनी थी.