सूरजपुर: अवैध रेत उत्खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खनिज विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले में लोहे से लेकर रेत, मुरम और पत्थर जैसे खनिज भरपूर मात्रा में मिलते हैं. जिसका पूरा फायदा खनिज माफिया उठा रहे हैं. लेकिन जिले में अभी भी रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
सूरजपुर के भैयाथान और प्रतापपुर जैसे ब्लॉकों के कई नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर लाखों का नुकसान शासन हो रहा है. वहीं नदी के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. एक और गिरता जलस्तर तो अवधेश उत्थान छोटी नदी के लिए खतरा बनता जा रहा है. ऐसे में ना ही खनिज विभाग और ना ही प्रशासन अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- रायगढ़: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते वाहनों के साथ मुंशी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों की शिकायत पर विभाग एक दो छोटे प्रकरण तैयार कर वाहवाही लूट रही है. लेकिन इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कोई कड़े नियम नहीं बना रही है. खनिज अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर रेत परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल विभाग रेत परिवहन कर रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ में खनिज का दोहन
छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आते रहते हैं. छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में विभिन्न खनिज मिलते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले रायगढ़ में रेत माफिया के खिलाफ भूपदेवपुर पुलिस ने कार्रवाई कर मुंशी को गिरफ्तार किया था.