सूरजपुर : कभी-कभी मजाक भी इंसान को जिंदगी भर का दर्द दे सकता है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर में देखने को मिला.जहां एक पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्टी में मौजूद एक शख्स की सांसें देखते ही देखते थम गई. शख्स हर एक सांस के लिए जद्दोजहद करता रहा.लेकिन कोई भी दूसरा इंसान उसकी जिंदगी नहीं बचा पाया. देखते ही देखते ही मजाक के चक्कर में इंसान की जान चली गई.
कहां हुई घटना : ये पूरी घटना सूरजपुर जिले के मदनपुर गांव की है.इस गांव के परी नर्सरी में एक जगह बकरा पार्टी मनाया जा रहा था. बकरा पार्टी के लिए मौके पर बकरा काटा गया. मांस अलग रखकर पकाने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान पार्टी में मौजूद भगत सिंह ने अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक करना शुरु किया. तभी भगत को बकरा की आंख दिखाई दी.जो सफाई के दौरान अलग रखी गई थी. बस फिर क्या था. भगत ने दोस्तों के सामने आंख उठाई और गटक ली.इससे पहले कोई कुछ समझ पाता.बकरे की आंख भगत सिंह के गले में अटक गई.
आठवीं की छात्रा ने पहाड़ पर किशोर के साथ लगाई फांसी |
फैशन डिजाइनर युवती के सुसाइड केस में आरोपी गिरफ्तार |
बेटी से बात करता देख पिता ने ही की थी छात्र की हत्या |
गले में बकरे की आंख अटकने से रुकने लगी सांसें : गले में आंख फंसते ही भगत के दोस्तों ने पानी पिलाकर आंख को बाहर निकालने की कोशिश की.लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो सका.इस दौरान भगत की हालत बिगड़ने लगी और वो मौके पर बेहोश हो गया.साथियों ने तुरंत भगत को उठाया और शासकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे.लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद भगत को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक कच्चा मांस खाना नुकसान दायक होता है. कच्चे मांस के कारण आंख गले में फंसी और भगत की मौत हो गई.