सूरजपुर: जिले के जजावल से कोरोना के 6 पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. लिहाजा एहतियात के तौर पर प्रशासन अपनी ओर से इस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से जजावल से लगे आस-पास के इलाके में तीन दिन का पूर्ण लाॅकडाॅउन करने का आदेश जारी किया गया है. इसमें प्रतापपुर और जरही नगर पंचायत भी शामिल है.
सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जजावल में संक्रमित पाए गए मरीज तीन पंचायतों के संपर्क में आए थे. इसे देखते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जिले से कुल 484 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 478 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.
तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर
इसके अलावा बाहर से आने वाले 618 मजदूर के अलावा दूसरे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं. जहां उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इन सेंटरों में जिले का एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय भी शामिल है. साथ ही बाहर से आए सभी लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे.