सूरजपुर : चंदौरा पुलिस ने अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे 8 मवेशियों के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरमी में पंचायत भवन के पास कुछ लोग मवेशियों को अवैध रूप से भगाते हुए बूचड़खाना ले जा रहे थे. जिसकी सूचना चंदौरा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चंदौरा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़े:मैनपाट महोत्सव से लौट रही सिटी बस घाटी में पहाड़ से टकराई, 25 लड़कियां घायल
गिरफ्तार हुए आरोपी शिवकुमार, मानिकचंद, आशीष और सुंदर से मवेशी के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई. वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चारों आरोपियों के कब्जे से 8 मवेशी जिसकी कीमत लगभग 75 हजार बताई जा रही है उसे बरामद कर लिया गया. छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.