सूरजपुरः जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. कई सालों से जिले में जंगलों की अवैध कटाई हो रही है, जिसपर ETV भारत ने समय-समय पर खबर को प्राथमिकता से दिखाया है.
खबर दिखाए जाने के बाद वन प्रशासन हरकत में आया और वन अधिकारी आनन-फानन में लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई करने में जुट गए है.
पढ़ें: सूरजपुर: पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई, लकड़ी माफिया पर नहीं लग रही लगाम
वन विभाग ने लकड़ी तस्कर को दबोचा
जिले में हरे-भरे जंगल को काटकर लकड़ी का तस्करी करने का मामला सामने आाया है. आरोप है कि यह काम वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत और सांठगांठ से चल रहा है. ETV भारत ने सूरजपुर के DFO से चर्चा की तब उन्होंने मामले पर जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन मामले पर संज्ञान लेते हुए वन अमले को निर्देश जारी किया है, जिसपर मोहाली वन क्षेत्र के वन अधिकारी बुधसेना नाफी ने देर रात जंगल में सर्चिंग के दौरान एक लकड़ी तस्कर को पकड़ा है. वन अधिकारी ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.