सूरजपुर: जिले में मत्स्य विभाग की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाए संचालित हैं. केनापारा स्थित पर्यटन स्थल में फ्लोटिंग केज में मत्स्य पालन की नई तकनिक से महिला समूह अब आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. जहां केज में मत्स्य पालन के 6 महीने में ही 22 लाख रुपए के मछली की बिक्री हो चुकी है. मछली उत्पादन में भी लगातार बढ़ोतरी से मछलियों की अच्छी किमत से मत्स्य पालन को बढ़ावा मिल रहा है.
जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए फिलहाल 32 केज हैं. आगे उत्पादन के हिसाब से इसे और भी बढ़ाया जाएगा. इससे और भी स्व सहायता समूहों को आर्थिक फायदा हो सके.