ETV Bharat / state

सूरजपुर में कोरोना से पहली मौत, अस्पताल ले जाते समय युवक तोड़ा दम - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. युवक बिहारपुर के नवा टोला का रहना वाला था, जो उत्तरप्रदेश से लौटा था.

first death due to corona virus surajpur
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:02 PM IST

सूरजपुर : जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. पूरा मामला सूरजपुर जिले के आड़ियो ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे बिहारपुर के नवा टोला का है. यहां के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. युवक 9 महीने पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में काम करने गया था. 24 जुलाई को उसके परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजनों ने उसे बाइक पर बैठाकर मध्य प्रदेश के रास्ते 25 जुलाई को बिहारपुर अपने घर ले आए.

सूरजपुर में कोरोना से युवक की मौत

दूसरे दिन मृतक की तबीयत खराब हो गई साथ ही वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे बिहारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर स्थानीय डॉक्टरों ने उसका दो बार कोविड-19 टेस्ट किया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसे इलाज के लिए जिले के कोविड-19 अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-अंबिकापुर: कोविड वार्डों की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, मरीजों की सुविधाओं का रख रहे ध्यान

लगातार बढ़ रहे आंकडे़

सीएमएचओ आरएस सिंह ने जानकारी दी है कि उसके परिजन जो उसके संपर्क में आए थे उनका भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कुल 305 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 261 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,489 पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 2,502 है. प्रदेश में अबतक 43 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं.

सूरजपुर : जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. पूरा मामला सूरजपुर जिले के आड़ियो ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे बिहारपुर के नवा टोला का है. यहां के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. युवक 9 महीने पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में काम करने गया था. 24 जुलाई को उसके परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजनों ने उसे बाइक पर बैठाकर मध्य प्रदेश के रास्ते 25 जुलाई को बिहारपुर अपने घर ले आए.

सूरजपुर में कोरोना से युवक की मौत

दूसरे दिन मृतक की तबीयत खराब हो गई साथ ही वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे बिहारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर स्थानीय डॉक्टरों ने उसका दो बार कोविड-19 टेस्ट किया. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसे इलाज के लिए जिले के कोविड-19 अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-अंबिकापुर: कोविड वार्डों की कमान संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, मरीजों की सुविधाओं का रख रहे ध्यान

लगातार बढ़ रहे आंकडे़

सीएमएचओ आरएस सिंह ने जानकारी दी है कि उसके परिजन जो उसके संपर्क में आए थे उनका भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कुल 305 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 261 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,489 पहुंच गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 2,502 है. प्रदेश में अबतक 43 लोग कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.