सूरजपुर : जिले में बाहर से आए मजदूरों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके रहने और खाने की व्यवस्था की. वहीं उन्होंने सभी मजदूरों के साथ बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना खाया.
![Executive magistrate and station in-charge ate food with workers in surajur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-04-social-distencing-av-cg10022_02042020190350_0204f_1585834430_1064.jpeg)
मजदूरों के खाने के लिए थाना प्रभारी बिश्रामपुर, कार्यपालक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह ने लोगों को अय्यप्पा मंदिर ग्राउंड स्कूल आश्रय में रुकवाया.
![Executive magistrate and station in-charge ate food with workers in surajur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-04-social-distencing-av-cg10022_02042020190350_0204f_1585834430_151.jpeg)
![Executive magistrate and station in-charge ate food with workers in surajur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-04-social-distencing-av-cg10022_02042020190350_0204f_1585834430_586.jpeg)
इससे पहले भी कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी राजेश कुकरेजा ने भी देवनगर आश्रय स्थल में रुके हुए लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना खाया.