सूरजपुर: कोरोना संक्रमण काल में पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके बाद काम की तलाश में राज्य से बाहर गए प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में वापस आए. प्रदेश के विभिन्न जिलों में लाखों की संख्या में प्रवासियों की वापसी हुई थी. कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में अन्य राज्य से आने वाले जिले के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर उद्योग, फर्म, प्रतिष्ठानों में नियोजित किए जाने के सम्बंध में जनपद पंचायत स्तरीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया थाय
पढ़ें: गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर देशभर में रोचक तैयारियां, देखें खास रिपोर्ट
जिसके लिए 22 अगस्त की सुबह 10.30 बजे जनपद पंचायत सूरजपुर में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार कैंप में अधिक से अधिक श्रमिकों को लाने के लिए श्रम पदाधिकारी और जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया था. समस्त प्रवासी श्रमिकों से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने अपील की भी की गई थी.
कोविड-19 के रोकथाम और बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने और अन्य सुरक्षात्मक निर्देशों के पालन करने के लिए कहा गया था. जनपद पंचायत प्रेमनगर में आयोजित रोजगार कैंप में 28 प्रवासी मजदूरों ने हिस्सा लिया. 4 श्रमिकों को रोजगार प्रदान किये जाने के लिए चुना गया था. 19 अगस्त को जनपद पंचायत रामानुजनगर में आयोजित रोजगार कैंप में 62 प्रवासी श्रमिक उपस्थित हुए थे. इस कैंप में 13 श्रमिकों का चयन सिक्यूरिटी गार्ड के लिए किया गया. 20 अगस्त को जनपद पंचातय प्रतापपुर में आयोजित रोजगार कैंप में 4 श्रमिक ही उपस्थित हुए. 22 अगस्त को जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित रोजगार कैंप में 62 श्रमिक उपस्थित हुए थे.