सूरजपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिल रेस का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में फ्रांस से आए हुए प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया.
दरअसल, सूरजपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूरजपुर के कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में साइकिल रेस का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता रविवार को सुबह 7:00 बजे पांडव नगर राष्ट्रपति भवन से प्रारंभ हुई. इसे गांव की महिलाओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे विदेशी प्रतिभागियों ने जय जोहार और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया. वहीं कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए आस-पास के लोग भी इक्ट्ठा हुए.
कलेक्टर की पत्नी ने लिया हिस्सा
क्षेत्रीय विधायक पारस राजवाड़े ने सभी प्रतिभागियों और मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता कलेक्टर दीपक सोनी की शानदार सोच का नतीजा है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी. इस कार्यक्रम में सूरजपुर कलेक्टर की पत्नी आदिति सोनी और जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन की पत्नी सुषमा देवांगन ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बेहद शानदार रहा, जिससे निश्चित तौर पर ही जिले को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही महिला दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी.