ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से महान नदी पर 2 बार बना पुल, बारिश ने खोल दी पोल - छत्तीसगढ़ न्यूज

करोड़ो की लागत से तैयार किए गए महान नदी पर बने पुल की हालत खराब है. भारी बारिश ने नव निर्माण पुल की पोल खोल कर रख दी है. इस पर विधायक का कहना है कि यह पुल भाजपा के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा. जिसे कांग्रेस की सरकार में फिर से निर्माण किया जाएगा.

बारिश ने खोल दी महान नदी की पोल
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 6:07 PM IST

सूरजपुर : बारिश अच्छे-अच्छों की पोल खोल देती है. 3 करोड़ की लागत से तैयार किए गए अंबिकापुर बनारस पुल की हालत बद से बदतर है. बारिश में पानी के उफान के कारण पुल पूरी तरह से डूब चुका है. ग्रामीण बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

बारिश में बह जाता है महान नदी पर बना पुल

दरअसल, प्रतापपुर ब्लॉक के अंबिकापुर बनारस मार्ग का महान नदी पुल करोड़ों की लागत से बना था, जो तीन साल पहले ही तेज बारिश में ढह गया और भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी. आनन-फानन में तीन करोड़ की लागत से दूसरा पुल तैयार किया गया, जो इस बारिश में भी डूबा हु्आ है. इस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इस वक्त गांव की हालत कुछ ऐसी है कि स्मार्ट सिटी और विकास की होड़ में भी यहां के लोगों को नांव से सफर करना पड़ रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री और प्रतापपुर विधानसभा के विधायक डॉ. प्रेमसाय का कहना है कि महान नदी पुल को भाजपा सरकार ने कभी ठीक से नहीं बनाया. साथ ही भाजपा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. उन्होंने कहा कि पुलिया का निर्माण नए सिरे से किए जाएगा.

सूरजपुर : बारिश अच्छे-अच्छों की पोल खोल देती है. 3 करोड़ की लागत से तैयार किए गए अंबिकापुर बनारस पुल की हालत बद से बदतर है. बारिश में पानी के उफान के कारण पुल पूरी तरह से डूब चुका है. ग्रामीण बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

बारिश में बह जाता है महान नदी पर बना पुल

दरअसल, प्रतापपुर ब्लॉक के अंबिकापुर बनारस मार्ग का महान नदी पुल करोड़ों की लागत से बना था, जो तीन साल पहले ही तेज बारिश में ढह गया और भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी. आनन-फानन में तीन करोड़ की लागत से दूसरा पुल तैयार किया गया, जो इस बारिश में भी डूबा हु्आ है. इस कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इस वक्त गांव की हालत कुछ ऐसी है कि स्मार्ट सिटी और विकास की होड़ में भी यहां के लोगों को नांव से सफर करना पड़ रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री और प्रतापपुर विधानसभा के विधायक डॉ. प्रेमसाय का कहना है कि महान नदी पुल को भाजपा सरकार ने कभी ठीक से नहीं बनाया. साथ ही भाजपा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. उन्होंने कहा कि पुलिया का निर्माण नए सिरे से किए जाएगा.

Intro:एंकर- सूरजपुर जिले मे पहुंचविहिन क्षेत्र का दंश झेल रहे ग्रामिणो को इस बारिश भी राहत मिलने के आसार नजर नही आ रहे,,,जहां बारिश शुरु होने के बाद प्रतापपुर ब्लाक के प्रतापपुर अंबिकापुर मार्ग का महान नदी पुल मे आवागमन बाधित हो जाता है ,,, तो वही ओङगी ब्लाक के कुप्पा समेत दर्जन भर गांव के ग्रामिण बारिश मे गांव मे ही रहने को मजबुर रहते है,,

Body:सूरजपुर जिले के दुरस्थ क्षेत्र के कुछ गांव तो वर्षो से पहुंचविहिनता का श्राप झेल रहे है,,,लेकिन प्रतापपुर ब्लाक के अंबिकापुर बनारस मार्ग का महान नदी पुल करोङो के लागत से तैयार किया गया था,,,जो कि तीन साल पुर्व ही तेज बारिश मे ढह गया ,,,और भ्रष्टाचार का पोल खोल दिया,,,जिसके बाद आनन फानन मे तीन करोङ कि लागत से एक ‌‌‌‌वैकल्पिक रपटा पुल तैयार किया गया,,,जो कि बारिश के दिनो मे पानी के उफान मे पुरी तरह डुबा रहता है,,,तो आवागमन भी बाधित हो जाता है,,,जिसके कारण सैकङो गांव के स्कुली बच्चो समेत लोगो के लिए परेशानी का सबब बन जाता है,,,लेकिन तीन साल बाद भी नए पुल निर्माण के लिए शासन उदासीन ही है,,, एक ओर प्रतापपुर ब्लाक का महान नदी पुल ने तो भ्रष्टाचार को तीन साल पहले उजागर कर दिया था,,,वही ओङगी ब्लाक के कुप्पा खर्रा पुल समेत आधा दर्जन पुल पुलिया भी तीन साल पहले भ्रष्टाचार कि भेंट चढ गए थे,,,जहां तीन साल पहले कि बारिश ने पुल पुलियो को ढहा दिया था,,,जिसके बाद कुप्पा गांव समेत दर्जन भर गांव के ग्रामिण नाव के सहारे आवागमन को मजबुर थे,,,वही नए पुल पुलियो कि आस लगाए बैठे थे,,,ऐसे मे शासन प्रशासन कि उदासीनता के बाद अब नई कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री और प्रतापपुर विधानसभा के विधायक डा प्रेमसाय का कहना है कि महन नदी पुल को भाजपा सरकार ने नही बनाया,,,तो वही ओङगी ब्लाक के पुल पुलियो मे भाजपा शासन पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाते नजर आए,,,वही अब जिले के पुल पुलियो के नविन स्तर पर तैयार करने के दावे भी किए,,


Conclusion:बहरहाल तीन साल पुर्व ढह गए पुल पुलियो के नए सिरे से निर्माण कि ग्रामिणो के आस पर इस बारिश मे भी पानी फिर गया,,,और एक बार फिर जनप्रतिनिधियो के दावो के साथ इस बारिश भी ग्रामिण किस तरह पहुंचविहिनता के दंश से जीवन गुजारा करेंगे यह तो देखने वाली बात होगी,,,,


बाईट-1- राजेश ,,,स्थानिय
बाईट-2- डा प्रेमसाय सिंह टेकाम,,,शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ शासन
बाईट -3 अश्वनी देवांगन,,,सी. ई. ओ.,, जिला पंचायत सूरजपुर


Last Updated : Jul 3, 2019, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.