सूरजपुर: विश्रामपुर के SECL के कुंदा कॉलोनी स्थित चाइना हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स का कोविड 19 टेस्ट कराया गया. हॉस्टल में कार्यरत 15 कर्मचारियों और पार्क कॉलोनी में रहने वाले 65 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इस जगह कार्यरत एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी का टेस्ट किया जा रहा है.
पढ़ें- सूरजपुर में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है. शनिवार को बीएमओ प्रशांत सिंह के नेतृत्व में चाइना हॉस्टल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंटर में कार्यरत 7 कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा था. रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया. तत्काल पॉजिटिव मिले शख्स को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रविवार को मिले थे 6 पॉजिटिव मरीज
सूरजपुर में रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 169 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. जिनमें से 111 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 57 हो गई है. इस बीच राहत की बात ये है कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक एक ही मौत हुई है. जिले में ज्यादातर पॉजिटिव मरीज ग्रामीण अंचलों से सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 197 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच सरकार लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है.