सूरजपुर: भटगांव नगर पंचायत कार्यालय के एक कर्मचारी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद युवक का भी टेस्ट कराया गया था.
कांकेर: जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या हुई 4
नगर पंचायत भटगांव में कार्यालय कर्मी के रूप में कार्यरत एक युवक की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद युवक को भी क्वॉरेंटाइन में रखकर सैंपल जांच के किए भेजा गया था. इस दौरान कार्यालय में कार्यरत नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि महिला की जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे भटगांव को सैनिटाइज कराया गया था. युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में काम फिर से शुरू हो गया है. अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही है.
सूरजपुर में एक्टिव केस शून्य
जिले में अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. सूरजपुर के जजावल में एक साथ मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया था. इसके बाद से ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी. सूरजपुर में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनमें से सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सूरजपुर जिले के कोविड-19 अस्पताल बनने के बाद सभी मरीजों का इलाज वहीं किया जा रहा था. इस समय जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है.