सूरजपुर : प्रतापपुर से चन्दोरा तक जाने वाली सड़कों पर हुए गड्ढे की खबर दो दिन पहले ETV भारत ने बड़ी प्रमुखता के साथ दिखाई थी, जिसके बाद मंगलवार को खबर का असर देखने को मिला है. प्रतापपुर से चन्दोरा तक कि सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढ़ाें को बोल्डर और कंक्रीट से भरा जा रहा है. साथ ही बारिश के बाद सड़क पर डामरीकरण भी किया जाएगा.
पढ़ें : पहली ही बारिश में खुली पीडब्ल्यूडी की पोल, कई साल से नहीं हुई सड़क की मरम्मत
ETV भारत की खबर का असरETV भारत ने 11 जुलाई को खराब सड़क की की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर के मुताबिक प्रतापपुर से चन्दोरा तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी की ओर से कई साल पहले बनाया गया था, जिसके बाद से आज तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई. प्रतापपुर से चन्दोरा तक की सड़क स्थिति काफी दयनीय है, जिसके कारण आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. वहीं खबर दिखाए जाने के बाद मंगलवार को खबर का असर हुआ है.