सरगुजा: पंकज बेक मौत के मामले में निलंबित आरक्षक दीनदयाल सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. महिला ने घर के कमरे में खिड़की के सहारे फांसी लगा ली है. दीनदयाल सिंह की पत्नी की खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल महिला ने खुदकुशी क्यों की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. दरअसल, चोरी के आरोप में गिरफ्तार पंकज बेक की पुलिस कस्टडी से भागने के बाद फांसी पर लटकी उसकी लाश ली थी. मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद सरगुजा आईजी ने आरक्षक दीनदयाल सिंह के साथ 5 आरक्षकों निलंबित कर दिया था.
बाथरूम में लगाई फांसी
इसी कड़ी में आज (मंगलवार) अंबिकापुर कोतवाली से निलंबित आरक्षक की पत्नी ज्योति सिंह ने सुबह करीब 11 बजे बाथरूम के रोशनदान में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कमरे के जिस बाथरूम में फांसी लगाई गई है, वह मकान किराए पर देने के लिए बनाया गया था.
जांच में जुटे बड़े अधिकारी
बताया जा रहा है, सुबह ज्योति सिंह की सास घर में थी और दोनों बच्चे स्कूल गए थे. इस दौरान दीनदयाल सिंह मंदिर और ससुर दूध लेने गए थे. काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो ससुर छत पर बने फ्लैट में गए. जहां बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, इसकी सूचना उन्होंने आरक्षक बेटे दी. जिसके बाद आरक्षक वहां पहुंच दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, जहां आरक्षक पत्नी फांसी पर लटकी थी. इसके बाद आरक्षक ने इसकी सूचना एसपी, एएसपी, सीएसपी और फोरेंसिक टीम को दी. फिलहाल मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.