सूरजपुर : प्रदेश के दौरे पर निकले कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने सूरजपुर न्यू सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के दम पर सरकार है और संगठन का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद वे पूरे प्रदेश के दौरे पर निकले हैं.सोलहवें जिले के रूप में सूरजपुर पहुंचे हैं. बड़ी तादाद में जुटे अल्पसंख्यक समुदाय के पार्टी कार्यकर्ताओं और अनुयायियों ने उनका स्वागत किया. वहीं इसके पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में कांग्रेस, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने अमीन मेनन का जिला मुख्यालय की सीमा पर स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की. डोल, नगाड़ों के साथ जगह-जगह नगर में उनका स्वागत किया गया.
दोबारा काग्रेस सरकार बनाने का भरा दंभ : अमीन मेमन ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि ''अल्पसंख्यकों की समस्याओं से रूबरू होने आये हैं और अबकी बार 80 पार के नारे के साथ कांग्रेस को फिर सत्ता में लेकर आयेंगे.अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लॉक और बूथ स्तर पर अपनी कमेटी बना रहा है. जो आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगी. चुनाव में एक साल बचा है और जल्द ही वे प्रदेश और जिले की इकाईयों की घोषणा भी करेंगे.इसके लिए वे कार्यकर्ताओं का दमखम भी देखने आये हैं. इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजा भल्ला, युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गुलजेब अहमद, कद्दावर इंका नेता दानिश रफीक, सरगुजा युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत :सूरजपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि '' संवेदनशील मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के कार्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वहीं धान खरीदी में प्रदेश ने जो रिकॉर्ड कायम किया है, उसके लिए भूपेश सरकार को बधाई. कांग्रेस की सरकार आम जनमानस की सरकार है. गांव, गरीब और किसान की सरकार है. अल्पसंख्यकों को सम्मान मिले, साथ ही कांग्रेस के निर्णायक मतों में अल्पसंख्यकों का बड़ा योगदान है.'' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रीति और नीति और सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए सरकार के दोबारा ताजपोशी का दंभ भरा.