सूरजपुर: छतीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना एक्सीलेंस स्कूल ऑफ इंग्लिश मीडियम का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधीकारी भी मौजूद रहे. बता दें की शासकीय स्कूलों का उन्नयन के दिशा में शासन ने प्रत्येक जिले में एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. जिसके तहत सूरजपुर जिले में प्रतापपुर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को अधीग्रहीत कर आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.
स्कूल को जिन सुविधाओं के लैस किया गया है, उनमें E क्लास, कंप्यूटर लैब, बायोलॉजिकल लैब के साथ प्ले ग्राउन्ड शामिल है. इंग्लिश मीडियम स्कूल के खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा. .
पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ सबसे स्वच्छ राज्य, 10 लाख तक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर अव्वल
स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जहां सीट से ज्यादा फॉर्म जमा होने के कारण लॉटरी सिस्टम से बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया सम्पन्न की गई. जिला शिक्षा अधीकारी के अनुसार एक्सीलेंस इंग्लिस मीडियम स्कूल की पढ़ाई सच में एक्सीलेंस होने वाला है, जहां सितम्बर महीने के पहले सप्ताह में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू किया जा सकता है. इस दौरान पैरेंट्स अपने बच्चों के आवश्यक दस्तावेज अगस्त महीने के अन्दर जमा करा सकते हैं.