सूरजपुर: कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को देर शाम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने प्रबंधन को फटकार लगाई और दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
डॉक्टरों की हड़ताल के बाद ये दीपक सोनी का पहला दौरा था. उन्होंने अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों से छत्तीसगढ़ी भाषा में बात की, जिससे मरीजों ने अपनापन महसूस किया और उनसे सहजता से बातचीत कर सके.
अस्पताल का औचक निरीक्षण
कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल में OPD, इंजेक्शन रूम, ड्रेसिंग रूम और ब्लड बैंक के साथ ही डॉक्टर्स के उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. कलेक्टर ने मरीजों से गैरकानूनी तौर से पैसे की मांग और साफ-सफाई में शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में लगी शिकायत पेटी को खोला और उसमें रखे हुए शिकायत पत्रों को साथ लेकर गए.